मनोज उपाध्याय, मुरैना। मुरैना कैलारस कस्बे में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बाइक से आने वाले बदमाश बीच बाजार से लूट की वारदाटन को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बुधवार देर रात की है। जब किराना व्यापारी की दुकान में घुसकर 3 हथियारबंद बदमाश कट्टे की नोक पर 50 हजार की नकदी लूट ले गए।
कैलारस में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास दिलीप गोइनर, रामपुर वाले की किराना दुकान है। बुधवार की रात 9:30 बजे के करीब दिलीप अपनी दुकान को बंद करके घर जाने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने दिन भर में हुई दुकानदारी की रकम को अपने बैग में रखा और जैसे ही वह शटर लगाने के लिए उठे तो इसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आ धमके, एक बदमाश ने किराना व्यापारी दिलीप की कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया। उसके बाद दो बदमाश उनकी दुकान की पेटी की तलाशी लेने लगे। पेटी में रुपए नहीं मिले तो गोली मारने की धमकी देकर किराना व्यापारी से रुपयों की पूछताछ की। इसी बीच एक बदमाश ने काउंटर पर रखे रुपयों से भरे बैग को उठा लिया। इस दौरान व्यापारी ने शोर मचाने का प्रयास किया तो बदमाश ने उसके मुंह में कट्टे की नाल घुसाकर गोली मारने की धमकी दी। रुपयों से भरे बैग को लूटने के बाद तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी गुहार लेकर तत्काल में ही थाने पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में सड़कों पर चेकिंग कर रही थीं।
मुनीम से हुई 4.20 लाख की लूट भी बन गई रहस्य
कैलारस कस्बे में लुटेरों के आतंक से व्यापारी वर्ग दहशत में है। पुलिस की सतर्कता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि 25 अक्टूबर को सब्जी व्यापारी रामप्रकाश कुशवाह के मुनीम जगदीश कुशवाह से भी तीन बाइक सवार बदमाश कट्टे की नोक पर 4.20 लाख की लूट करके भाग गए थे। लूट की यह वारदात भी बीच शहर में शाम 7 बजे हुई थी। माना जा रहा है कि मुनीम से लूट करने वाले बदमाश भी यही तीन बाइक सवार थे, लेकिन यह बदमाश कहां से हैं और लूट के बाद कहां गुम हो जाते हैं इसकी भनक पुलिस को नहीं लग पा रही।