Delhi News: नोएडा. ई-रिक्शे में बैठी कारोबारी महिला के बैग से 50 हजार रुपये की गड्डी चोरी हो गई. इस घटना को एक साल के बच्चे को लेकर बैठी महिला पर अंजाम देने का शक है. पीड़िता ने सेक्टर-39 थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
प्रतीक रेजिडेंसी सोसाइटी की उमा शुक्ला ने पुलिस का बताया कि वह कपड़े का कारोबार करती हैं. उनको मंगलवार को फैक्टरी का हिसाब करना था. इसके लिए वह 50 हजार रुपये की गड्डी लेकर घर से निकलीं. वह होंडा चौक से परी चौक तक ऑटो से पहुंचीं. वहां से कैब लेकर सेक्टर-37 आईं. कैब से उतरने के बाद उमा ई-रिक्शे पर बैठीं. इसी दौरान एक साल के बच्चे को लेकर एक महिला भी ई-रिक्शे में बैठी. उसे सेक्टर-18 जाना था लेकिन वह दो बार चालक से पूछने के बावजूद वहां नहीं उतरी.
उमा सेक्टर-15 में ई-रिक्शे से उतर गईं. थोड़ी देर बाद जब उमा ने पर्स देखा तो उसकी चेन खुली थी और नोट की गड्डी गायब थी. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी महिला की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है.