रायपुर। एक बार फिर छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल और प्रदेश के वनमंत्री मोहम्मद अकबर की विकास कार्यों के ग्रामीणों ने कांग्रेस का हाथ थामा है. कवर्धा जिले के ग्राम कोडार, ग्राम सिंघनपुरी और ग्राम हथलेवा कार्यकर्ताओं ने आज हरि पटेल और जितेन्द्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवेश किया है. कांग्रेस प्रवेश करने वालों में ग्राम कोडार के 15, ग्राम सिंघनपुरी के 29 और ग्राम हथलेवा के 6 कुल मिलाकर 50 लोग शामिल है. कांग्रेस प्रवेश का यह कार्यक्रम वनमंत्री के शंकर नगर स्थित निवास कार्यालय में संपन्न हुआ.
ग्रामवासियों द्वारा वनमंत्री से मिलकर कांग्रेस प्रवेश की इच्छा जाहिर की. इनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए मोहम्मद अकबर ने इनके कांग्रेस प्रवेश के लिए अपनी सहमति दी. इन लोगों को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर विधिवत रूप से इनका कांग्रेस प्रवेश कराया.
कांग्रेस प्रवेश करने वालों में ग्राम कोडार के उपसरपंच परस पटेल, सजीवन सोनी, धनश्याम पटेल, सहस पटेल, जोहरूत पटेल, पंचू मेरावी, कार्तिक निषाद, रामेश पटेल, मेलन पटेल, डेरहू पटेल, नेतराम पटेल, बलराम पटेल, तिहारी पटेल, सुंदर एवं जोहन पटेल एवं ग्राम सिंघनपुरी के कुमार पटेल, उपसरपंच, पंचू राम पटेल, बिसरर्जन पटेल, पंचराम पटेल, सरवन पटेल, भुलउ पटेल, दिनेश पटेल, होली पटेल, रमे पटेल, बलीराम पटेल, माल पटेल, सुनित पटेल, लाला पटेल, बिजे पटेल, गोवर्धन पटेल, कुंवर पटेल, बनस पटेल, गरीबा पटेल, अवध पटेल, बल्ला पटेल, रामचरन पटेल, गोलू पटेल, सिधराम पटेल, जोधिया पटेल, नेतवा पटेल पंच, यशवंत पटेल, कमुद पटेल, सिद्धों पटेल, एवं बृजेश तिवारी, पंच ग्राम गांगचुवा और ग्राम हथलेवा के सरपंच प्रतिमा दिनेश साहू, लाला कौशिक, परेटन कौशिक, कुमार सिन्हा, रामप्रसाद यादव एवं कमलेश नाथ शामिल है.