रायपुर। राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए रायपुर एम्स ने मरीजों के लिए 500 बेड की व्यवस्था कर ली गई है. जिससे अब कोरोना मरीजों की भर्ती होने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी. जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या और बढ़ाई जा सकती है. इसके साथ ही टेस्ट की संख्या में बढ़ाई गई है.

रायपुर एम्स ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना मरीजों के लिए 500 बेड की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा ट्रामा एंड इमरजेंसी और अन्य विभागों की आपात चिकित्सा सेवाओं के साथ सभी विभागों की ओपीडी पहले की तरह संचालित की जाती रहेंगी.