जयपुर। देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब राजस्थान में भी इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को तवज्जो दी जा रही है. दरअसल, राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत सात बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने को लेकर मंजूरी दे दी गई है. इन सात शहरों में जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, भरतपुर और उदयपुर शहर शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में 500 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे आम लोगों को प्रदूषण रहित आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी. इन बसों में 500 बसें ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस बेस पर CESL कंपनी से ली जाएगी. इन बसों के संचालन और रखरखााव पर करीब 105 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा.

इन शहरों में चलेंगी ये बसें

वित्त विभाग से जारी स्वीकृति के मुताबिक सबसे ज्यादा 300 बसों का संचालन जयपुर में होगा. वहीं, जोधपुर में 70, कोटा में 50, उदयपुर में 35, अजमेर में 30 और बीकानेर-भरतपुर में 15-15 बसों का संचालन किया जाएगा. ये बसें शहरों में सिटी ट्रांसपोर्ट के तौर पर चलाई जाएगी.

यह होगा फायदा

पर्यावरण प्रदूषण कम होगा. सार्वजनिक परिवहन की संख्या बढ़ने से लोग इससे सफर करने के लिए आगे आएंगे. सड़कों पर निजी वाहनों की रेलमेल कम होने की स्थिति बनेगी. पेट्रोल- डीजल की बचत होगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक