रायपुर. किग़्रिस्तान में छत्तीसगढ़ के 500 मेडिकल स्टूडेंट फंसे हैं. इनमें कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह का बेटा भी शामिल है. स्टूडेंट कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत आना चाहते हैं. लिहाजा उन्हें वहाँ से लाने बृहस्पति ने राज्यपाल को पत्र लिखकर भारत सरकार से अनुरोध करने का आग्रह किया है. विधायक के पत्र मिलते ही राज्यपाल इन सभी स्टूडेंट को भारत लाने विदेश मंत्री एस जयशंकर को चिट्ठी लिखी है.

राज्यपाल अनुसुईया उईके का पत्र –

मुझे श्री बृहस्पत सिंह, विधायक विधानसभा क्षेत्र कमांक-7, रामानुजगंज जिला बलरामपुर – रामानुजगंज छत्तीसगढ़ का पत्र एवं छत्तीसगढ़ के 80 छात्रों की सूची भेजी है जो कि इस पत्र के साथ संलग्न कर भेज रही हूँ. उल्लेखित है कि ये सभी छात्र इस समय किर्गिस्तान में मेडिकल कालेज में अध्ययनरत हैं जो छत्तीसगढ़ प्रदेश के हैं और कोरोना वायरस के खतरे से बचने और अपने परिजनों के साथ रहने के लिये भारत आना चाहते हैं. वर्तमान में ये सभी किर्गिस्तान में फंसे हुए हैं.

विधायक ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि किर्गिस्तान में इस समय करीब 500 छात्र एवं हजारों की संख्या में भारतीय नागरिक हैं जो कि भारत आना चाहते हैं. विधायक ने भारतीयों छात्रों/नागरिकों को किर्गिस्तान से भारत लाने की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया है.

अतएव आपसे अनुरोध है कि सभी इच्छुक भारतीय छात्रों एवं नागरिकों को शीघ्र भारत लाने के लिये आवश्यक कार्यवाही करने अथवा आवश्यकतानुसार मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का कष्ट करें.

मुझे विश्वास है कि आप भारतवासियों के लिये चितिंत हैं और उचित कार्यवाही कर दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. आपकी इस मानवीय संवेदना के लिए मैं आपको बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद प्रेषित करती हूँ.

आपके द्वारा की गई कार्यवाही से मुझे भी अवगत कराने का कष्ट करें.