एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ (Fateh) को लेकर हर तरफ छाए हुए हैं. इसी बाच हाल ही में शोलापुर के 500 छात्रों ने एक्टर का 390 फुट लंबा कटआउट पोस्टर बनवाकर उन्हें सम्मानित किया है. 390 फुट का कटआउट न केवल सोनू सूद (Sonu Sood) को छात्रों की ओर से दिया गया सम्मान है, बल्कि ‘फतेह’ की रिलीज से पहले यह भी दिखाता है कि आम जनता पर उनका गहरा प्रभाव है.

बता दें कि राम चरण (Ram Charan) की 450 करोड़ में बनी फिल्म गेम चेंजर और सोनू सूद (Sonu Sood) की फिल्म ‘फतेह’ (Fateh) दोनों ही 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है. ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने वाली है. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …

सोनू सूद की एक्शन थ्रिलर फिल्म

फिल्म ‘फतेह’ (Fateh) का निर्देशन के साथ ही लेखन भी सोनू सूद (Sonu Sood) ने ही किया है. साइबर क्राइम पर बनी ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है. ‘फतेह’ (Fateh) के प्रचार में जुटे अभिनेता पिछले साल दिसंबर में उज्जैन स्थित महाकाल का दर्शन करने पहुंचे थे, जहां वह भस्म आरती में भी शामिल हुए थे.

शिरडी भी पहुंचे

इसके बाद सोनू सूद (Sonu Sood) फिल्म की सफलता के लिए मुंबई स्थित सिद्धि विनायक मंदिर और शिरडी के साईं बाबा मंदिर भी दर्शन करने पहुंचे थे. फिल्म को लेकर सोनू सूद (Sonu Sood) ने बताया था, “मुझे लगता है कि ‘फतेह’ मेरा ड्रीम रोल था, जिसे मैं हमेशा से निभाना चाहता था. एक आम आदमी जिसके अंदर एक सुपरहीरो है. मेरा मानना है कि हर व्यक्ति, हर आम आदमी के अंदर एक सुपरहीरो होता है.” Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …

कब आएगी फतेह

बता दें कि ‘फतेह’ (Fateh) का निर्माण जी स्टूडियोज के तहत उमेश केआर बंसल और शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद ने किया है. अजय धामा फिल्म के सह-निर्माता हैं. ‘फतेह’ में सोनू सूद के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी अहम रोल में हैं. फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.