रायपुर. भारत के घरेलू टूर्नामेंट Ranji Trophy के इतिहास में 5000वां मुकाबला खेला गया. इस टूर्नामेंट के इतिहास का 5000वां मैच चेन्नई में शुरू हुआ. किसी टूर्नामेंट में 500 मुकाबले का खेला जाना भी बड़ी बात होती है. लेकिन रणजी ट्रॉफी के तो 5000वां मैच पूरे हो गए हैं.

बता दें कि Ranji Trophy के मौजूदा सीजन के लीग स्टेज के मुकाबले जारी हैं. जम्मू कश्मीर और रेलवे की टीमों के मैदान पर उतरते ही ये इतिहास बना. टूर्नामेंट के 88 सालों के इतिहास में खेले जा रहे इस 5000वें मैच में जम्मू कश्मीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

इसे भी पढ़ें – Ukraine-Russia War : ये है पुतिन का ‘कट्टप्पा’, ना बरसाता गोले, ना ही मिसाइलों से करता हमला, दुश्मनों का सफाया करने काटता है गला … 

रणजी ट्रॉफी की शुरुआत साल 1934 में हुई थी. इस टूर्नामेंट के पहले और 5000वें मैच के बीच एक चीज कॉमन है और वो जगह जहां पर ये दोनों मुकाबले खेले गए. दोनों ही मैच चेन्नई में हुए हैं. फर्क बस सिर्फ मैदानों का रहा है. Ranji Trophy का पहला मैच चेपक पर खेला गया था. जबकि 5000वां मैच IIT चेम्प्लास्ट ग्राउंड पर खेला जा रहा है.

5000 मैच में जम्मू कश्मीर की पहले बैटिंग

Ranji Trophy के 5000वें मैच में जम्मू कश्मीर की टीम पहले बैटिंग कर रही है. उसके लिए इस ऐतिहासिक मुकाबले में सूर्यांश रैना और कामरान इकबाल ने पारी की शुरुआत की है.

इसे भी पढ़ें – भीषण सड़क हादसा : पुलिस वाहन की टक्कर से 3 की मौत, SI सहित दो पुलिस जवान घायल … 

रणजी के इतिहास में मुंबई सबसे सफल टीम

बता दें कि Ranji Trophy के 88 सालों के इतिहास में सबसे सफल टीम मुंबई की रही है, जिसने 41 बार इस खिताब को जीता है. उसके और दूसरी सबसे सफल टीम के बीच एक बड़ा फासला है. कर्नाटक की टीम 8 बार खिताबी जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम है. सौराष्ट्र की टीम फिलहाल Ranji Trophy की डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने साल 2020 में पहली बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है.