इंदौर. कोरोना संक्रमण काल में अस्पताल सहित विभिन्न सुविधाओं से वंचित लोगों के लिए राहतभरी खबर है. कोरोना संक्रमण लोगों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा देने 502 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है. खंडवा रोड़ स्थित राधा स्वामी सत्संग परिसर में प्रशासन द्वारा आइसोलेशन वार्ड तैयार किए जा रहे हैं। सांसद शंकर लालवानी ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं और सत्संग परिवार के सदस्यों के साथ निर्माण कामों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
संक्रमित लोगों की तुलना में चिकित्सा सुविधाएं कम
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है. संक्रमित लोगों की तुलना में चिकित्सा सुविधाएं कम पड़ रही है. लोगों को सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यहां 502 बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा है. इंदौर सांसद लालवानी ने बताया कि इस सप्ताह में यह आइसोलेशन वार्ड तैयार हो जाएगा. जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीज को उचित इलाज मिल सकेगा. काम बहुत तेजी से चल रहा है. लोग दिनरात मेहनतकर काम पूरा करने में लगे हुए है.
दो सेक्शन सीनियर सिटीजन के लिए रिजर्व
सांसद ने बताया कि 502 बेड वाला आइसोलेशन वार्ड यहां बनाए जा रहे हैं जिसमें कुल 10 सेक्शन बनाए जाएंगे. दो सेक्शन सीनियर सिटीजन के लिए रिजर्व रहेंगे. वहीं महिला और पुरुष दोनों के लिए भी अलग अलग सेक्शन बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर यहां आइसोलेशन वार्ड बन रहे है, इससे कोरोना वायरस की रोकथाम में मदद मिलेगी. शहर में कोरोना वायरस की चेन तोडऩे के लिए कोरोना कफ्र्यू के आगे बढ़ाए जाने के सवाल पर सांसद ने बताया कि अधिकारियों, जनप्रतिनिधि और शहर की जनता से बात करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.