रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है. इसके साथ ही मौत के आंकड़े में भी कमी देखी जा रही है. प्रदेश में शुक्रवार को 509 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जबकि 7 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.1 प्रतिशत है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 1 हजार 122 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 9 लाख 66 हजार 414 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 13 हजार 368 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 10 हजार 62 है. जबकि आज 44 हजार 844 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

कोरोना से मृत स्वास्थ्यकर्मियों के परिवारों को मिला 50 लाख का बीमा

कोविड ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों और अधिकारियों के संबंध में बीमा राशि के लिए 76 प्रकरणों में विभिन्न जिलों के माध्यम से आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन सभी आवेदनों को आवश्यक कार्रवाई के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रेषित किया गया है. इनमें से अब तक 18 कर्मियों के परिवारों को बीमा राशि 9 करोड़ रुपयों का भुगतान किया जा चुका है. शेष परिवारों को भी बीमा के लिए आवश्यक समस्त प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर जल्दी बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा. वर्तमान में इनमें से 46 प्रकरण प्रक्रियाधीन हैं. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत विभिन्न बीमा कम्पनियों ने 12 प्रकरण उपयुक्त नहीं पाए.

आज 40 हजार से अधिक लोगों को लगा टीका

प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु समूह का टीकाकरण किया जा रहा है. आज रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग में कुल 40,846 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें से अंत्योदय के 2490, बीपीएल के 20967, एपीएल के 17010, फ्रंटलाइन वर्कर के 379 हितग्राहियों को टीका लगाया गया. अब तक कुल 10,96,466 लाभार्थियों का टीकाकरण कर लिया गया है.

देखिए जिलेवार आंकड़े- 

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material