IPL 2024, SRH vs RR: आईपीएल सीजन 17 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच आज शाम 7:30 बजे से SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

बता दें कि संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूदा सीजन में 9 मैचों में 8 जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है और सनराइजर्स के खिलाफ उनकी जीत उन्हें प्लेऑफ में पहुंचा देगी. वहीं दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद के बारे में बात करें तो उनको अपने पिछले दो मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन वह प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में बने हुए हैं. रॉयल्स के खिलाफ जीत उन्हें अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर पहुंचा देगी. ऐसे टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने की उम्मीद्द है. आइए मैच से जुड़े अहम् आकड़ों पर डालते है एक नजर.

SRH vs RR हेड टू हेड रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक दोनों टीमें बराबरी की टक्कर पर हैं. दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 18 मैच खेले हैं. इस दौरान सनराइजर्स ने नौ मैच जीते हैं, तो वहीं दूसरी ओर रॉयल्स ने भी 9 मैच में जीत दर्ज की है.

राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्‍टेडियम की पिच की बात करें तो यह लाल और काली मिट्‌टी के मिश्रण से तैयार की गई है. यहां गेंदबाजों को थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. हालांकि, तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. ऐसे में तेज गेंदबाजों को विकेट चटकाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. यहां पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 206/7 का स्कोर खड़ा किया था, जिसे SRH हासिल नहीं कर पाई थी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.

इम्पैक्ट सब: अनमोलप्रीत सिंह/मयंक मारकंडे.

राजस्थान रॉयल्स

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

इम्पैक्ट सब: रोवमन पॉवेल.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H