50th Pragati Meeting: प्रगति की 50वीं बैठक पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पीएम मोदी ने 40,000 करोड़ से अधिक की पांच महत्वपूर्ण इंफ्रा परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आरपीटी (RPT) का नया मंत्र दिया। उन्होंने रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर खासा जोर दिया। उन्होंने कहा कि डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए PRAGATI जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘प्रगति’ सहकारी संघवाद का उदाहरण है और साइलो-आधारित कामकाज को तोड़ता है।
पांच राज्यों में फैली पांच महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दशक में PRAGATI के नेतृत्व वाले इकोसिस्टम ने 85 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने में मदद की है। न्होंने कहा कि सुधार की गति को बनाए रखने और डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए ‘प्रगति’ जरूरी है।
प्रधानमंत्री ने राज्यों को खासकर सामाजिक क्षेत्र के लिए मुख्य सचिव स्तर पर ‘प्रगति’ जैसे तंत्र को संस्थागत बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘पीएम श्री’ स्कूलों को राज्य सरकारों के अन्य स्कूलों के लिए बेंचमार्क बनाने के प्रयास किए जाने चाहिए। इसके साथ ही पीएम मोदी ने ‘प्रगति’ के अगले चरण के लिए गुरु मंत्र दिया। पीएम ने कहा कि सरल बनाने के लिए सुधार, परिणाम देने के लिए प्रदर्शन, प्रभाव डालने के लिए बदलाव जरूरी है।
‘प्रगति@50’ केवल एक पड़ाव नहीं, बल्कि एक वादा
पीएम मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि किसी भी प्रोजेक्ट को शुरू करने से लेकर पूरा करने तक, हर कदम पर आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होना चाहिए ताकि काम की गति और पारदर्शिता बढ़े। उन्होंने कहा कि ‘प्रगति@50’ केवल एक पड़ाव नहीं, बल्कि एक वादा है। आने वाले समय में इस सिस्टम को और मजबूत किया जाएगा ताकि आम जनता को योजनाओं का लाभ जल्दी मिले।
भारत को ‘विकसित देश’ बनाना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2047 तक भारत को एक ‘विकसित देश’ बनाना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है और इसके लिए हमें समय सीमा तय करके काम करना होगा। इस लक्ष्य को पाने के लिए ‘प्रगति’ एक बहुत मजबूत जरिया है। उन्होंने राज्यों को सुझाव दिया कि वे भी अपने यहां मुख्य सचिव के स्तर पर ‘प्रगति’ जैसा सिस्टम बनाएं, ताकि सामाजिक कल्याण की योजनाओं और विकास कार्यों की निगरानी बेहतर तरीके से हो सके।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


