Guatemala Bus Accident: सेंट्रल अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में सड़क हादसा हुआ है। ग्वाटेमाला सिटी में हुए भीषण सड़क हादसे में 51 लोगों की मौत (51 people died) हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा लैटिन अमेरिका की सबसे भीषण सड़क दुर्घटनाओं में से एक माना जा रहा है। तड़के सुबह एक बस पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया।

अरविंद केजरीवाल-संजय सिंह पर आई ‘आप’-दा, विधायकों को 15 करोड़ के ऑफर के दावे पर एक्शन लेगा एंटी-करप्शन ब्यूरो, अबतक नहीं दिया है जवाब

ग्वाटेमाला के नगर निगम अग्निशमन विभाग ने बताया कि अब तक बस के मलबे से 51 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। विक्टर गोमेज़, जो इस बचाव कार्य में शामिल एक स्वयंसेवी अग्निशामक समूह के प्रवक्ता हैं, ने पुष्टि की कि सभी शव एक अस्थायी मुर्दाघर में रखे गए हैं। हादसे में 15 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

गौतम अडाणी के लिए अमेरिका से आई खुशखबरी, डोनाल्ड ट्रंप ने FCPA कानून खत्म किया, इसी के तहत अडाणी ग्रुप के चेयरमैन पर यूएस में दर्ज है केस

अग्निशमन विभाग के अनुसार, बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया था, जिसके चलते बस पहले कई छोटे वाहनों से टकराई और फिर 65 फीट गहरी खाई में गिर गई। कार्लोस हर्नांडेज़, जो विभाग के प्रवक्ता हैं, ने बताया कि बस धातु की रेलिंग को तोड़ते हुए सीवेज-दूषित नदी तक जा पहुंची।

मां-बाप को सेक्स करते देखना चाहोगे? संसद में गूंजा रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना का मामला, संसदीय समिति भेजेगी नोटिस? जानें पिछले 24 घंटों की अपडेट

राष्ट्रपति ने एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया

घटना की जानकारी मिलने के बाद, राष्ट्रपति बरनार्डो अरेवालो ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की और देश में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। उन्होंने इस दुर्घटना को ‘अत्यंत दुखद’ बताते हुए कहा कि सरकार घायलों को बेहतर मेडिकल सुविधा मुहैया कराने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। फायरफाइटिंग विभाग की टीम हादसे की जानकारी मिलने के कुछ देर बाद मौके पर पहुंच गई थी और बचाव कार्य शुरू कर दिया था। सामाजिक संगठनों ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है और स्थानीय अस्पतालों में भीड़ उमड़ पड़ी है।

दिल्ली को मिलेगी महिला सीएम! रेस में शामिल इन चार महिला विधायकों से किसपर दांव खेलेगी BJP?

बस की स्थिति और जांच
बस लगभग 30 साल पुरानी थी, लेकिन उसके पास संचालन का लाइसेंस था, जैसा कि ग्वाटेमाला के संचार मंत्री मिगुएल एंजेल डियाज़ ने बताया। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं बस यात्रियों से अधिक भरी तो नहीं थी।

जिस्म और सेक्स की चाह में विधवा से रचाई शादी, जब बदन की आग ठंडी हुई तो चला ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल, पढे़ एक ‘अबला’ की हैरान कर देने वाली कहानी

बस हादसा एक बड़ी त्रासदी
ग्वाटेमाला में यह बस हादसा एक बड़ी त्रासदी है, जिसमें कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया। जांच अभी जारी है और यह देखा जा रहा है कि इस हादसे का मुख्य कारण क्या था। इस तरह की दुर्घटनाएं लैटिन अमेरिका में आम होती जा रही हैं, जो सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीर चिंता का विषय है।

आप और अरविंद केजरीवाल की हार पर भावुक हुए अन्ना हजारे, रोते हुए कहा- ‘बहुत प्यार दिया था, लेकिन उसने…’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m