राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। चारधाम (Chardham) की यात्रा के दौरान केदारनाथ (Kedarnath) में फंसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 61 यात्रियों में से 51 यात्रियों को गुरुवार को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया है। शेष 10 यात्री केदारनाथ में ही सुरक्षित स्थान पर है।

MP Morning News: भोपाल से रीवा के बीच आज से शुरू होगी नई ट्रेन, आज खुलेंगे भदभदा डैम के गेट, प्रदेश में सीजन की हुई 51 प्रतिशत बारिश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शिवपुरी के बदरवास क्षेत्र के कुल 61 लोग एक बस तथा अन्य चार पहिया वाहन लेकर केदारनाथ दर्शन के लिए गए थे, जो भूस्खलन के कारण वहां फंस गए। राज्य सरकार ने उत्तराखंड सरकार से संपर्क कर उन्हें एयरलिफ्ट कराया और 51 यात्रियों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया हैं। शेष यात्री केदारनाथ क्षेत्र में ही हैं और सुरक्षित है। राज्य सरकार उत्तराखंड सरकार के सतत संपर्क में है।

2 अगस्त महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर चंद्र अर्पित कर बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि किसी यात्री को कोई कष्ट न हो। हमारी धार्मिक यात्रा के दौरान वर्षाजनित कठिनाइयों के कारण यह घटना हुई है। सभी यात्री कुशलक्षेम है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m