Bihar news: चुनावी साल में राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव करते हुए 51 पुलिस इंस्पेक्टरों को प्रमोशन देकर डीएसपी का पद दिया है। यह निर्णय बिहार सरकार की ओर से दुर्गा पूजा के अवसर पर एक विशेष व्यवस्था के तहत लिया गया। गृह विभाग ने इस संबंध में 30 सितंबर 2025 को अधिसूचना जारी की है।

वेतन स्तर-09 के अनुसार मिलेगा वेतनमान

जारी अधिसूचना के अनुसार, 13 अक्टूबर 2023 से लागू अस्थायी स्थानापन्न कार्यकारी व्यवस्था के तहत पुलिस निरीक्षक और समकक्ष कोटि के अधिकारियों को बिहार पुलिस सेवा में पुलिस उपाधीक्षक (मूल कोटि) के रूप में अस्थायी कार्यभार सौंपा गया है। इन अधिकारियों का वेतनमान वेतन स्तर-09 के अनुसार निर्धारित किया गया है। अब इन 51 अधिकारियों की डीएसपी के पद पर पोस्टिंग का निर्णय राज्य सरकार करेगी। पुलिस विभाग ने बताया कि यह कदम अधिकारियों के करियर विकास के साथ-साथ विभागीय कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

इंस्पेक्टर से डीएसपी बने पुलिस पदाधिकारियों की लिस्ट नीचे दी गयी है:

ये भी पढ़ें- बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज, उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में अहम बैठक, जानें कब आ सकती है भाजपा की पहली सूची