कुमार इंदर, जबलपुर। दीपावली के पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश के जबलपुर के नर्मदा तट गौरी घाट में दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें 51000 दीए जलाकर पर्व की खुशियां बांटी गई। अयोध्या के सरयू तट की तर्ज पर जबलपुर में भी दीपोत्सव का यह आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह सहित शहर के साधु-संत, विधायक, महापौर समेत कई लोग इस आयोजन में शामिल हुए।
इस मौके पर आकर्षक लेज़र शो का भी आयोजन किया गया। जिसने हर किसी का मन मोह लिया। इस दिव्य और भव्य आयोजन में शामिल होने शहर के भी हजारों लोग नर्मदा तट गौरी घाट पहुंचे। नर्मदा तट गौरी घाट में भव्य दीपोत्सव का यह तीसरा वर्ष है और साल दर साल इस आयोजन की भव्यता लगातार बढ़ती जा रही है।
ये भी पढ़ें: सीएम डॉ मोहन ने सफाई मित्रों और स्कूली बच्चों के साथ मनाई दिवाली, गिफ्ट भी बांटे
इसके पहले नर्मदा तट पर आयोजित हुए दीपोत्सव को लेकर व्यापक तैयारियां की गई, सैकड़ो की तादाद में शहर वासियों ने पहुंचकर घाट को सजाया और उसके बाद दीये जलाकर पर्व की खुशियां मनाईं। रोशनी के महापर्व दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मां नर्मदा की विशाल महाआरती की गई और आकर्षक आतिशबाजी के साथ उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें: CM डॉ मोहन ने मुख्यमंत्री निवास में बनाई रंगोली, बच्ची के साथ जमीन पर बैठकर पारंपरिक कला में आजमाए हाथ
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक