धमेंद्र यादव, ओरछा। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा पर मध्य प्रदश में दिवाली मनाई जा रही है. लोग उत्साह के साथ घरों के बाहर दीप जला रहे हैं. इसी कड़ी में राम राजा सरकार की नगरी ओरछा के कंचना घाट 51, 000 दीप प्रज्वलित किए गए. जिससे पूरा घाट रोशनी से जगमगा उठा.

गंगा-जमुनी तहजीब: मुस्लिम समाज ने फूलों से किया शोभायात्रा का स्वागत, पेश की हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल

निवाड़ी जिले के ओरछा में बेतना नदी के कंचना घाट पर अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर 51 हजार दीपक जिला प्रशासन की ओर से प्रज्वलित किए गए. लोगों में जश्न का माहौल है. घरों में भी एक दिया राम के नाम प्रज्वलित किया गया. बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा में सुबह से कार्यक्रमों को दौर जारी है.

अनोखे अंदाज में मनाया गया प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव, राम-जानकी की वेशभूषा धारण कर निभाया रामायण का किरदार

मान्यता है कि भगवान श्रीराम दिन में ओरछा में रहते हैं और रात में अयोध्या जाते हैं. ओरछा का रामराजा मंदिर यह विश्व का एक मात्र ऐसा मंदिर जहां मर्यादा पुरूषोतम राम की पूजा भगवान के रूप में नहीं, बल्कि मानव स्वरूप में राजा के रूप में की जाती है. मान्यता के अनुसार 1631 में ओरछा की महारानी गणेश कुंवर पुष्य नक्षत्र में इस मूर्ति को अयोध्या से नंगे पैर चलकर गोद में लेकर ओरछा लाई थीं.

अयोध्या भेजी जा रही चांदी की झाड़ू: इटारसी में किया गया भव्य स्वागत, राम मंदिर के गर्भगृह में रखने की इच्छा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-