रायपुर। छत्तीसगढ़ में 513 नए 4G मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, छत्तीसगढ़ में डिजिटल भारत निधि के अंतर्गत बीएसएनल के माध्यम से 513 नए 4G मोबाइल टावर लगाए जाने की स्वीकृति दी गई है। नक्सली उन्मूलन के प्रयासों के प्रतिफल की ये पहली कड़ी है।

सीएम साय ने कहा, केंद्र सरकार के इस निर्णय से न केवल इंटरनेट और मोबाइल की सुविधा प्राप्त होगी , बल्कि इन क्षेत्रों की जनता के वित्तीय समावेशन की दिशा में भी ये महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया है।