राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय ने सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल से पूछताछ के बाद 100.36 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। सूत्रों के अनुसार, ईडी भोपाल की रिपोर्ट में सोना और कैश दोनों सौरभ का है।

प्रवर्तन निदेशालय भोपाल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है। जिसमें ED ने लिखा- पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा द्वारा अपने और रिश्तेदारों, सहयोगियों के नाम पर करोड़ों रुपए की संपत्ति जुटाई। पड़ताल के बाद ईडी ने सबके स्वामित्व वाली, कंट्रोल वाली फर्म, कंपनियां, सोसायटी के नाम पर अर्जित 92.07 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्तियों को अनंतिम रूप से कुर्क किया। अब तक कुल 100.36 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है।

ये भी पढ़ें: MP परिवहन घोटाला: सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस, लोकायुक्त DG के ट्रांसफर पर उमंग सिंघार का बड़ा आरोप

ईडी ने इसे आपराधिक आय दर्शाते हुए यह कार्रवाई की है। रिपोर्ट में कहा है कि आयकर विभाग ने चेतन सिंह गौर की इनोवा गाड़ी से नकदी और सोना जब्त किया था। प्रवर्तन निदेशालय की जांच में इनोवा कार से जब्त नकदी और सोना सौरभ शर्मा का ही है।

ये भी पढ़ें: Transport Scam Case: बढ़ सकती है सौरभ शर्मा की मुश्किलें, फर्जी एफिडेविट मामले में प्रबंधन विभाग ने पुलिस में की शिकायत

आपको बता दें कि दिसंबर में सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त के छापे के बाद भोपाल में मेंडोरी गांव से एक कार में 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश मिला था। जिसे आयकर विभाग ने जब्त किया था। लोकायुक्त ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय और लोकायुक्त ने भी पूछताछ की।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H