नई दिल्ली। संचार साथी पोर्टल के लॉन्च होने के बाद से 52 लाख फर्जी मोबाइल कनेक्शन को बंद किया गया है. साथ ही 67 डीलर्स को ब्लैकलिस्ट कर 300 से अधिक एफआईआर दर्ज किए गए हैं. यह जानकारी केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि संचार साथी पोर्टल के माध्यम से 17,000 हैंडसेट को ब्लॉक किया गया है, जो चोरी किए गए थे. इसके साथ ही 66,000 व्हाट्सएप अकाउंट को भी ब्लॉक किया है. 3 लाख मोबाइल को लोकेट किया गया है. एक साल के अंदर साइबर फ्रॉड में काफी नियंत्रण आएगा. सभी सिम डीलर्स का पुलिस वेरिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने का फैसला किया गया है.

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग एक से ज्यादा यानी बल्क में सिम खरीदते हैं. इनमें से 80 फीसदी तो सही होते हैं. लेकिन 20 फीसदी से कई फ्रॉड होते थे. एक आईकार्ड पर पहले की तरह ही 9 सिमकार्ड मिलता रहेगा.