तखतपुर/जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर में 25 परी के साथ 16 आशिकों को गिरफ्तार किया गया है. तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लगातार जुआरियों की खबर मिल रही थी, जिसके बाद खेलने की लगातार मिल रही थी. पुलिस ने ग्राम बीजा में कार्रवाई की है.

पुलिस ने रेड कार्रवाई में 16 जुआरियों को ताश के पत्ते और कैश के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

  1. नारायण पिता रामरतन कोल उम्र 40 साल
  2. जगतराम पिता दुकालुराम कोल 65 साल
  3. गजेंद्र सिंह पिता रामनाथ सिंह उम्र 42 साल
  4. संतोष पिता भग्गू भारती उम्र 40 साल
  5. रामचरण पिता चमरूराम कोल उम्र 43 साल
  6. भानुप्रताप पिता बोधनलाल सतनामी उम्र 60 साल सभी निवासी ग्राम बीजा थाना तखतपुर बिलासपुर
  7. अघन टंडन पिता समांरू राम उम्र 55 साल
  8. रामदिल बघेल पिता माखनलाल उम्र 28 साल
  9. लालदास खूंटे पिता छोटूराम उम्र 44 साल
  10. राजेश तांडे पिता खिलावन ताडे 42 साल
  11. राजकुमार सतनामी पिता सुधेराम उम्र 43 साल
  12. सुरेश पिता अनूप अनंत उम्र 34 साल सभी निवासी ग्राम बीजा थाना तखतपुर।
  13. फूल सिंह पिता भंगर 55 वर्ष ग्राम बेलसरी
  14. रामकृष्ण आहूजा पिता गणेश 62 वर्ष ग्राम बेलसरी
  15. फागू राम कोसले पिता कोडूराम 65 वर्ष ग्राम बेलसरी
  16. रामदास पिता गिरवर 52 वर्ष ग्राम बेलसरी,

बता दें कि तखतपुर पुलिस लगातार अवैध कार्य अवैध नशीला पदार्थ के कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान ग्राम बीजा और बेलसरी में अलग-अलग स्थानों से कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. रेड की कार्रवाई कर आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश और 2,320 कैश जब्त किया गया है.

जांजगीर चांपा में सट्टा पट्टी के साथ 12 आरोपी गिरफ्तार

इधर जांजगीर चांपा में बिर्रा पुलिस ने कार्रवाई की है. अवैध सट्टा पट्टी जुआ खिलाने वाले 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में तलदेवरी, पामगढ, लोहर्सी, राहौद सलखन, पोड़ी और शिवरी नारायण क्षेत्र के आरोपी हैं.

आरोपियों से 15 हजार 900 से अधिक की राशि जब्त की गई है. आरोपियों से 15 मोबाइल, पेन कैलकुलेटर और पेपर जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई. आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

पकड़े गए आरोपी

(01) चुडामणी साहू उम्र 34 साल निवासी तालदेवरी थाना बिर्रा

(02) नीरज रात्रे उम्र 22 साल निवासी चंडीपारा थाना पामगढ

(03) नंदलाल साहू उम्र 40 साल निवासी चंडीपारा थाना पामगढ

(04) दुर्गेश यादव उम्र 23 साल निवासी पामगढ़

(06) राजेन्द्र कुमार साहू उम्र 42 साल निवासी लोहर्सी

(07) विरेन्द्र चन्द्राकर उम्र 34 साल निवासी रहोद

(05) गजेन्द्र कस्यप उर्फ संतोष उम्र 20 साल निवासी सलखन

(08) मन्नू लाल केंवट उम्र 35 साल निवासी दुरपा

(09) श्रवण कुमार केंवट उम्र 40 साल निवासी दुरपा

(10) दीनदयाल आदित्य उम्र 40 साल निवासी केरा चौक शिवरीनारायण

(11) अभिलेश केशरवानी उम्र 28 साल वार्ड 14 सिटी नगर शिवरीनारायण

(12) श्रीकांत आशिकर उम्र 31 साल निवासी पोड़ी थाना नवागढ़

सक्ती से सट्टे की राजधानी का कब मिटेगा कलंक ?

वहीं नवीन जिला सक्ती की बात करें तो पूरे छत्तीसगढ़ में सट्टे की राजधानी के रूप में सक्ती पहचान बना चुका है. सक्ती सटोरियों के लिए सबसे सुरक्षित जगह बन चुका है. सक्ती में बड़े-बड़े सटोरिया किंग खुलेआम अपनी दुकानदारी यहां चला रहे हैं, लेकिन सक्ती पुलिस आज तक इनपर लगाम नहीं लगा सकी. यहां तक की 8 महीना पूर्व आईटी के छापे के चपेट में आए सटोरियों पर भी सकती पुलिस ने पूरी मेहरबानी दिखाई.

आईटी के अधिकारियों ने 4 माह पूर्व मार्च में सक्ती के सटोरियों की लिस्ट कार्रवाई के लिए सक्ती पुलिस को सौंपा था, जिसपर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. वर्षों से सक्ती सटोरियों का गढ़ बना हुआ है. जहां बाहर से आईटी के अधिकारी आकार सटोरियों के गिराबान तक पहुंच जाते हैं, लेकिन यहां के लोकल अधिकारी आज तक वहां नहीं पहुंच पाए, जिसको लेकर सक्ती पुलिस हमेशा सवालों के घेरे में रहती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus