आस्तिक मानिकपुरी, अभनपुर. गोबरा नवापारा क्षेत्र के गांव सुंदरकेरा में गुरु शिष्य की परंपरा को कलंकित करने का मामला सामने आया है.  52 साल के प्रधानपाठक ने अपनी पोते-पोती के उम्र की बच्चियों के साथ के अश्लील हरकतें की. इसे सुनकर गांव के हर नागरिक दंग रह गए. बच्चियों ने जब परिजनों को प्रधान पाठक की हरकत की जानकारी दी तो परिजन आक्रोशित हो गए. फिलहाल परिजनों ने आरोपी प्रधान पाठक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

ग्राम सुंदरकेरा के मीडिल स्कूल की छात्राओं ने अपने परिजनों को शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ करने की बात बताई. परिजनों ने इसकी जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को दी. सभी पालक और पंचायत प्रतिनिधि एकजुट होकर आज गोबरा नवापारा थाना पहुंचे. छात्रों ने टीआई रमेश मरकाम को बताया कि स्कूल के प्रधानपाठक इंद्रमन साहू उनके साथ छेड़छाड़ और अश्लील व्यवहार करते है. उनके साथ पिछले 3 महीने से यह गलत काम कर रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए टीआई रमेश मरकाम ने आरोपी प्रधानपाठक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने पीड़ित छात्राओं का बयान दर्ज किया.

अपनी बच्चियों के साथ हुए गलत काम से पालक खासे आक्रोशित है. पालकों ने पुलिस से आरोपी प्रधान पाठक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.