राजस्थान में जहां खूबसूरत किले, भवन, मंदिर, अभ्यारण्य आकर्षक का केंद्र बनते हैं. वहीं इस राज्य में लगातार कहीं न कहीं ऐसे ऐसे निर्माण होते हैं जो पूरे राज्य की शोभा बढ़ाते हैं और आकर्षक का केंद्र बनते हैं. इसी कड़ी में मेवाड़ के आराध्य देव कहे जाने वाले श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर में 525 किलो वजनी अष्टधातु से निर्मित विशालकाय घंटी​ स्थापित की जाने वाली है. Read More – Aamir Khan के साथ काम कर चुकीं इस एक्ट्रेस का हुआ निधन, इस फिल्म निर्माता की थीं बहन …

ये कि शिवरात्रि के पवित्र मौके पर लगेगी. इस विशालकाय घंटी की स्थापना को लेकर सभी भक्तगण बहुत उत्साहित हैं, और मंदिर में इसके दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

बजने पर निकलेगी ॐ की ध्वनि

विशालकाय घंटी की खास बात यह है कि इसको बजाने से ॐ की ध्वनि निकलेगी और जब लगातार ॐ की ध्वनि निकलेगी तो वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो जएगा. इस विशालकाय घंटी का निर्माण कोटड़ी चारभुजा नाथ के भक्तों द्वारा उत्तर प्रदेश के जलेश्वर के कारीगरों से कराया गया है. Read More – वैलेंटाइन डे : वॉट्सएप के इन खास स्टिकर्स से करें अपने प्यार का इजहार…

वहीं मंदिर आने से पूर्व घंटी का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि राजस्थान के मंदिरों में स्थापित घंटियों में से यह सबसे बड़ी घंटी है. घंटी का निर्माण भक्त चोपड़ा परिवार की ओर से कराया गया है. इसे बनाने मेंं पीतल, तांबा, जस्ता सहित अष्टधातु का उपयोग किया गया है.