कर्ण मिश्रा , ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज 52वीं मध्यप्रदेश राज्य तैराकी प्रतियोगिता का भव्य आगाज शुरू हो गया है। ये प्रतियोगिता 13 जून तक आयोजित होगी। वहीं इस प्रतियोगिता में प्रदेश से 500 के लगभग तैराक ने 200 से अधिक स्वर्ण पदक के लिए गोते लगाना शुरू कर दिया है।

MP में उपचुनाव की घोषणा के बाद तैयारी शुरू: कांग्रेस ने अमरवाड़ा के लिए नियुक्त किए 2 प्रभारी, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

ग्वालियर में आज से 52वीं मध्यप्रदेश राज्य तैराकी प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। ये प्रतियोगिता 13 जून तक आयोजित होगी। ग्वालियर नगर निगम के तरण पुष्कर पूल में आज प्रदेश भर से 500 से अधिक तैराकों ने 200 से अधिक स्वर्ण पदक के लिए गोते लगाना शुरू कर दिया है।

पत्नी के चरित्र पर संदेह: पति ने थाना परिसर में किया हंगामा, पेड़ पर चढ़कर की आत्महत्या की कोशिश, VIDEO वायरल   

इस दौरान सब जूनियर और सीनियर केटेगरी में स्विमिंग और वाटर पोलो मुकाबले आयोजित होना शुरू हो गए है। गौरतलब है कि 17 साल बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी ग्वालियर को मिली है। जहां प्रदेश भर के अलग जिलों से आए पुरुष और महिला कैटेगरी के तैराक मैडल जीतने के लिए काफी उत्साहित है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H