रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अनलॉक में जनता को जितनी छूट दी गई है, उतने ही कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. राज्य में अभी-अभी 53 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. जिसमें छात्र, डॉक्टर समेत कई अन्य लोग शामिल है.

आज मिले 53 नए कोरोना मरीजों में सबसे ज्यादा रायपुर से है. यहां एक साथ 49 मरीज सामने आए है, जो कि बिरगांव, प्रोफेसर कॉलोनी, सुंदर नगर समेत कई इलाके के है. इसके अलावा दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, बलौदाबाज़ार में 1-1 मरीज मिले हैं.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 2848 हो गया है. जिसमें से 685 सक्रिय मरीज है. राहत की बात यह है कि इस महामारी से अब तक 2150 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं अब तक 13 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.