53 साल की महिला Pankajini Das ने ये साबित कर दिया कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती और आप अपनी शिक्षा के दम पर पूरी दुनिया जीतने की हिम्मत रखते है. ओडिशा की रहने वाली श्रीमति Pankajini Das ने केबीसी में 1 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब जानते हुए भी रिस्क नहीं लिया और 50 लाख रुपए में अपना गेम क्विट किया. वे पेशे से एक फार्मासिस्ट है और उन्होंने इसकी पढ़ाई शादी के बाद पूरी की.

भुवनेश्वर: ओडिशा की पंकजिनी दास (Pankajini Das KBC) ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन में शानदार प्रदर्शन कर 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीतकर ओडिशा का नाम रोशन किया.  Pankajini Das , जो कटक जिले के चौद्वार की निवासी और पेशे से फार्मासिस्ट हैं, ने 1 करोड़ रुपये के सवाल का उत्तर जानते हुए भी रिस्क न लेते हुए सेफ गेम खत्म करने का फैसला किया. उनके यहां तक पहुंचने की पूरी कहानी काफी प्रेरणादायक है, क्योंकि उन्होंने 30 वर्ष की उम्र में दोबारा कॉलेज जाकर पढ़ाई शुरू की.

अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए Pankajini Das ने केबीसी के शो में अमिताभ बच्चन को बताया कि वह पिछले 24 वर्षों से केबीसी में हिस्सा लेने का सपना देख रही थीं, लेकिन जीवन की जिम्मेदारियों—काम और पत्नी व मां के रूप में घरेलू दायित्वों ने उन्हें व्यस्त रखा. उन्होंने बताया कि किस तरह अपने पति द्वारा स्थापित मेडिकल स्टोर ‘मा सरला’ को चलाने के लिए उन्होंने फार्मेसी में डिप्लोमा किया. डॉक्टर बनने का सपना अपने पिता की असामयिक मृत्यु और शादी के कारण अधूरा रह गया था.

 अपनी सफलता का श्रेय परिवार, पति और बेटे अर्जुन को देते हुए Pankajini Das ने कहा कि उनके भरोसे के बिना यह संभव नहीं हो पाता. शो के दौरान उनके बेटे और पति भी मौजूद थे.

अमिताभ बच्चन ने पंकजिनी के इस मुकाम तक पहुंचने की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने काम और घर दोनों में संतुलन बनाकर जो मिसाल पेश की है, वह प्रेरणादायक है.

पंकजिनी के लिए अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठना किसी सपने के सच होने जैसा था. उन्होंने गर्व से कहा, “मैं इतने सालों से केबीसी में हिस्सा लेना चाहती थी. यह मेरा सपना था, जिसे पूरा होते देखना अविश्वसनीय है. अमिताभ बच्चन से मिलना और बात करना मेरी ज़िंदगी का सबसे खास पल है.”