सोनभद्र. पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है. ट्रक में लदी 547 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. इसकी कीमत बताई 35 लाख रुपए बताई जा रही है. यह शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी. पुलिस ने म्योरपुर के रनटोला तिराहे से ट्रक समेत चालक को अरेस्ट कर लिया है.

क्राइम ब्रांच और म्योरपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार की सुबह म्योरपुर थाना क्षेत्र के रनटोला तिराहे से ट्रक पर लदी मैकडावेल की 547 पेटी अवैध शराब की खेप बरामद करने के साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. बरामद शराब की कीमत 35 लाख बताई जा रही है. शराब की यह खेप पंजाब से बिहार के लिए ले जाई जा रही थी. ट्रक पर लगी नंबर प्लेट भी फर्जी पाई गई है. इसको लेकर भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें – पत्नी को पीट रहा था शराबी, बीच-बचाव करने के लिए आई बेटी तो गोली मारकर की हत्या

रविवार की दोपहर बाद पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने इस कामयाबी की जानकारी दी. बताया कि कई दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि सीमावर्ती प्रांत बिहार में शराब बंदी के कारण अवैध शराब की तस्करी दूसरे प्रांतों से सोनभद्र होते हुए की जा रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक