रायपुर. देशभर में राष्ट्रीय सेवा योजना का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया. इसी कड़ी में शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा भी राष्ट्रीय सेवा योजना का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव पी. के. मिश्रा ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि “महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी को स्थापित हुई राष्ट्रीय सेवा योजना स्वामी विवेकानंद के विचारों एवं महात्मा गांधी जी के सामाजिक समरसता के मूल्यों को जीवित रखने के लिए किया गया है. इसका मूल उद्देश्य देश भर में सामाजिक उत्थान के लिए लोगों को जागृत करना एवं सामाजिक बुराइयों से सचेत करना है.

भारत के हर युवा को आज समाज के लिए आगे आना चाहिए. यही वजह है कि, राष्ट्रीय सेवा योजना को सिर्फ कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर ही संचालित किया जाता है, ताकि युवा विद्यार्थी इससे जुड़ सके और अपने आसपास के लोगों को सामाजिक बुराइयों तथा सामाजिक समस्याओं से लड़ने के लिए उन्हें जागरुक कर सके.

उपकुलसचिव विनय पिताम्बरन ने अपना विचार रखते हुए कहा कि, स्वयंसेवकों को समाज सेवा के लिए हमेशा आगे आना चाहिए. उन्होंने विद्येर्थियों से आग्रह किया कि, अधिक से अधिक विद्यार्थियों को एनएसएस से जुड़कर नैतिक मूल्यों को सीखना चाहिए. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, भाषण, पेंटिंग,के जरिए सामाजिक समस्याओं पर अपनी प्रस्तुति दी और रैली भी निकाली. कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजीव, डॉ आंचल, विनय कुमार साहू, उमेश कुमार नागतोड़े के संचालन में किया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें