शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी पुलिस ने अवैध शराब के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मध्यप्रदेश निर्मित गोवा ब्रांड की 55 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की कुल कीमत करीब 4 लाख रुपए आंकी गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी रायपुर के रास्ते सराईपाली बसना की ओर खपाने जा रहा था. ये पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की राजस्थान निवासी आरोपी राजेश मंडावत कार में अवैध शराब भरकर लेकर आ रहा है. खमतराई पुलिस ने भनपुरी के पास नाकेबंदी कर कार की तलाश की, जिसमें अंदर कंबल से ढकी हुई 55 पेटी शराब बरामद की गई है.
इसे भी पढ़ें: हवा में मौत का सफर ! 23 लोगों से भरा प्लेन हुआ क्रैश, 16 की मौत, 7 को मलबे से जिंदा निकाला…
जानकारी के मुताबिक आरोपी पिछले लंबे समय से रायपुर के ही निजी लॉज में ठहरा हुआ था. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि ये शराब मध्यप्रदेश के शहडोल से लाता है. शराब को ओडिशा, इंदौर समेत अलग-अलग राज्यों में खपाता है.
खमतराई थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि अवैध शराब के साथ आरोपी राजेश मंडावत को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया है. आरोपी के कब्जे से जब्त मोबाइल फोन के सीडीआर डिटेल्स निकाले जा रहें है. आगे जांच जारी है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक