मनीष मारू, आगर मालवा। मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में पशु तस्करों के खिलाफ  में पुलिस ने बड़ी कारवाई की है। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर सुसनेर मार्ग से एक कंटेनर को पकड़ा है। इस कंटेनर में 55 भैसे ठूस ठूस कर भरे हुए थे, जिन्हें छुपाकर केरल के कोचीन ले जाया जा रहा था।

दिनदहाड़े स्कूटी सवार दो महिलाओं से लूट: कट्टे की नोक पर सोने का मंगलसूत्र ले उड़े बाइक सवार तीन बदमाश

कोतवाली थाने के ASI खान ने बताया की पकड़े गए कंटेनर में 55 भैसें भरे हुए थे, जिनमें से 54 नर है और 1 मादा है। वहीं इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों, खिलावन निवासी छत्तीसगढ़, आसिफ, दानिश, साबिर और आसिफ निवासी उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। 

अंतरराज्यीय चंदन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़: 3 आरोपी गिरफ्तार, 63 किलो चंदन और बोलेरो जब्त

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह कंटेनर भडलमंडी उत्तर प्रदेश से भर कर लाए थे और केरल के कोचीन ले जा रहे थे। सभी भैंसों को चामड़दा स्थित सुदामा गोशाला को अस्थाई रूप से सुपुर्द किया गया है। वहीं पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।      

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus