शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाएंगे। 14 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इंदौर से इसका शुभारंभ करेंगे। इसे लेकर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि

उच्च शिक्षा मंत्री इंदर परमार ने कहा कि जब देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई, तब इसे लागू करने में मध्य प्रदेश अग्रणी राज्यों में रहा है। इसी के परिप्रेक्ष्य में हमने प्रदेश के 55 जिला केंद्रों में उत्कृष्ट महा विद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है। 14 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इंदौर से इसका शुभारंभ करेंगे।

ये भी पढें: मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला: विमान खरीदेगी सरकार, पेपरलेस विधानसभा की मंजूरी, 7 सिंचाई परियोजनाओं की मिली स्वीकृति

ड्रेस कोड

उन्होंने कहा कि गणवेश को लेकर विचार चल रहा है, हम आने वाले समय में एक सहमति बनाकर गणवेश लागू करने की कोशिश करेंगे। सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम एक आदर्श ड्रेस कोड लागू करेंगे, जिससे किसी वर्ग को उससे आपत्ति न हो।

ये भी पढें: एमपी के कर्मचारियों को बड़ी सौगात: मुफ्त में इलाज कराएगी सरकार, लंबे समय से कर रहे थे मांग

मंत्री परमार ने आगे कहा कि हम समाज के सभी वर्गों, विद्यार्थियों के साथ कॉलेज में सकारात्मक वातावरण बनाते हुए कॉलेज की पहचान, समानता बताते हुए और उन कॉलेज में जो बाहर के तत्व आते हैं, उनपर अंकुश लगाते हुए हम ड्रेस कोड लागू करेंगे। मुझे उम्मीद है कि सभी की इसपर सहमति होगी और एक सकारात्मक परिणाम आएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m