निशांत राजपूत, सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले की कुरई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मवेशियों से भरे कंटेनर को पकड़ा है। कंटेनर में क्रूरता पूर्वक भरे 56 मवेशी को पुलिस ने छुड़ाया। वहीं गौ तस्करी में पुलिस को रौंदने की कोशिश भी की गई। जिसमें एक पुलिस आरक्षक घायल हो गाया।

नशे पर नकेल: ब्राउन शुगर के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, 3 लाख का माल बरामद

मामले में मुखबिर की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कंटेनर को पकड़ने के लिए बेरिकेट लगाया। तो कंटेनर ड्राइवर ने पुलिस के ऊपर ही कंटेनर चढ़ाने और रौंदने की कोशिश की, और फिर भाग गया। लेकिन खवासा चेक पोस्ट में खड़े पुलिस बल ने कंटेनर को रोक लिया। वहीं कंटेनर के रुकते ही ड्राइवर कंटेनर छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। हालांकि पुलिस ने पीछा करते हुए ड्राइवर को भी पड़कर लिया। वहीं पुलिस ने जब कंटेनर में भरे गोवंशों को देखा तो 38 गोवंश जिंदा और 18 मृत पाए गए। जिसके बाद 18 गोवंशों का पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। वहीं जिंदा मवेशियों को गौशाला भेजा गया।

विदिशा पहुंची शबनम: मुंबई से शुरू की पैदल यात्रा, 22 जनवरी को नहीं पहुंच पाएंगी अयोध्या, जानिए वजह ?

जानकारी के अनुसार, आरोपी ड्राइवर उत्तर प्रदेश का रहने वाला राम भवन उर्फ अभय मोरिया बताया गया है। आरोपी रफीक मुसलमान के लिए हैदराबाद मवेशी लेकर जा रहा था। वहीं पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ धारा 302 और गोवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू करदी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus