![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है. इसके साथ ही मौत के आंकड़े में भी कमी देखी जा रही है. प्रदेश में बुधवार को 573 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जबकि 12 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.4 प्रतिशत है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 1 हजार 152 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 9 लाख 64 हजार 265 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 13 हजार 354 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 11 हजार 126 है. जबकि आज 41 हजार 73 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु समूह का टीकाकरण किया जा रहा है. आज रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग में कुल 44,714 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें से अंत्योदय के 2277, बीपीएल के 20302, एपीएल के 21700 फ्रंटलाइन वर्कर के 435 हितग्राहियों को टीका लगाया गया. अब तक कुल 10,11,620 लाभार्थियों का टीकाकरण कर लिया गया है.