एसआर रघुवंशी, गुना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जो दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक और सामाजिक छात्र संगठन है, हर साल समाज और छात्रों के हित में काम करता है। इसी बीच इस वर्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 57वां प्रांत अधिवेशन मध्यप्रदेश के गुना में आयोजित किया जा रहा है। यह अधिवेशन 19, 20, और 21 दिसंबर को तात्या टोपे की ऐतिहासिक भूमि पर होगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन का मुख्य उद्देश्य न केवल छात्रों की समस्याओं का समाधान करना है, बल्कि समाज की बेहतरी के लिए भी निरंतर कार्य करना है। इस साल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यभारत प्रांत का 57वां प्रांत अधिवेशन 19, 20, और 21 दिसंबर को मध्यप्रदेश के गुना में आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन तात्या टोपे की ऐतिहासिक भूमि पर होगा। इस अधिवेशन में प्रांत के विभिन्न जिलों और महाविद्यालयों से लगभग 1000 छात्र-छात्राएं और प्राध्यापक भाग लेंगे।
अधिवेशन का मुख्य विषय ‘स्वालंबन और पंच परिवर्तन’ होगा। इस तीन दिवसीय अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। अधिवेशन के दौरान, मध्यप्रदेश के शैक्षिक क्षेत्र और वर्तमान परिदृश्य में सुधार के लिए कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इसके अलावा, पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई की जीवनी और विद्यार्थी परिषद की सालभर की गतिविधियों पर एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। इस अधिवेशन में विशेष भाषण सत्रों के माध्यम से abvp की 20 दिसंबर को पूरे गुना में यात्रा निकाली जाएगी। जिससे वैचारिक विमर्श पर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन मिलेगा। ताकि वे समाज और राष्ट्र की सेवा में और भी प्रभावी भूमिका निभा सकें।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक