संतोष गुप्ता, जशपुर. नगर के महाराजा चौक स्थित विशिष्ट कम्युनिटी हाॅल में बुधवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 58 जोड़ों का सामूहिक आदर्श विवाह संपन्न हुआ.

कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से किए गए सामूहिक आदर्श विवाह में विभिन्न समुदायों एवं धर्माें के 58 जोड़े परिणय सूत्र में आबद्ध होकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया. इनमें 2 जोड़े मुस्लिम और 5 जोड़े क्रिश्चयन धर्मावलंबी हैं. सभी जोड़ों का विवाह उनके धर्म और रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न कराया गया.

यह आयोजन जशपुर अनुविभाग स्तरीय है, जिसमें जशपुर अनुविभाग के आस्ता परियोजना के अंतर्गत शामिल गांव के 10 जोड़े, मनोरा परियोजना से 20, जशपुर परियोजना से 18 और लोदाम परियोजना के 10 जोड़े शामिल हैं. इन जोड़ों में 2 जोड़े मुस्लिम और 5 जोड़े क्रिश्चयन धर्मावलंबी हैं. सभी जोड़ो का विवाह उनके धर्म और रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न कराया गया.