आकाश श्रीवास्तव, नीमच। राजस्थान में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री संवालिया सेठ मंदिर के भंडारे से नीमच के केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) ने करीब 58 किलो अफीम जब्त की। दरसल राजस्थान के चित्तोड़गढ़ जिले के मण्डफिया स्थित इस मंदिर पर देश-विदेश से श्रद्धालू यहां पहुँचते हैं और भगवान कृष्ण के रुप में सांवलिया सेठ की मूर्ति विराजित हैं। 

READ MORE: सिनेप्रेमियों से जुड़ी बड़ी खबर: फिल्म-विज्ञापन और फंडामेंटल राइट्स उल्लंघन मामला, लॉ स्टूडेंट ने हाईकोर्ट में दायर की जनहित याचिका 

मान्यता हैं कि लोग अपने बिजनेस में भगवान सांवलिया सेठ जी को पार्टनर बनाते हैं। भगवान के नाम का एक हिस्सा तय करते हैं। प्रॉफिट होने पर एक निश्चित हिस्सा संवालिया सेठ जी के मंदिर के भंडारे में दान करते हैं। माना जा रहा है कि जो 58 किलो अफीम दान पात्र में डाली हैं। इसमें तस्कर व किसान शामिल हो सकते हैं। 

READ MORE: शादीशुदा महिला से ‘इश्क’ पड़ा महंगा: पति को लगी अवैध संबंध की भनक, फिर प्रेमी को दी ऐसी मौत कि कांप उठेगा कलेजा  

हालांकि अफीम की बाहर खरीद बिक्री पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज होता है। नारकोटिक्स विभाग ने श्री सांवलिया जी मंदिर के भंडार से निकली 58 किलो 770 ग्राम अफीम जब्त कर ली गई है, जिसे नीमच लाया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H