सत्या राजपूत, रायपुर. स्वच्छ गणेशोत्सव अभियान 2025 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के राज्य शहरी विकास अभिकरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार रायपुर नगर पालिक निगम ने महादेवघाट खारून नदी के पास विसर्जन कुण्ड तैयार किया गया है. 11 सितंबर को लगातार छठे दिन रात 7 बजे तक भक्तजनों ने श्रीगणेश की 4080 छोटी मूर्तियों और 1851 बड़ी मूर्तियों का श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना कर विसर्जन किया. इस दौरान भक्तों ने घ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश से अगले वर्ष शीघ्र आगमन की प्रार्थना भी की.

नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार श्री गणेश विसर्जन झांकी रूट में रोड वैक्युम क्लीनर मशीन जटायु वाहन की सहायता से रूट मार्गों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता कायम की गई, विसर्जन झांकी रूट में सफाई टीम लगाकर कचरा उठाकर और जे सी बी मशीन की सहायता से स्वच्छता कायम की गई.

रायपुर जिला प्रशासन ने 6 सितंबर की सुबह 6 बजे से 12 सितंबर की सुबह 6 बजे तक सतत निगरानी और व्यवस्थाओं के लिए व्यापक ड्यूटी लगाई गई. इस दौरान पुलिस प्रशासन, यातायात विभाग, विद्युत पावर कंपनी, अग्निशमन विभाग, होमगार्ड, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग और पीएचई विभाग सहित नगर निगम मुख्यालय और जोनों की टीमें लगातार 24 घंटे सक्रिय रहीं. निगम प्रशासन ने 8-8 घंटे की तीन पालियों में ड्यूटी सुनिश्चित की. संस्कृत कॉलेज के सहयोग से 10 पंडित, 5 क्रेन वाहन, 80 गोताखोर और नावों की व्यवस्था भी की गई. 

स्वच्छ गणेश उत्सव अभियान 2025 के अंतर्गत बूढ़ातालाब, तेलीबांधा तालाब, कंकाली तालाब सहित शहर के लगभग 3 दर्जन मुख्य विभिन्न तालाबों में नगर निगम रायपुर ने श्रीगणेश भक्तों की सुविधा के लिए अस्थायी विसर्जन कुण्ड रखवाए, जहां पहुंचकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों ने श्रीगणेश की छोटी मूर्तियों का श्रद्धापूर्ण विसर्जन भक्ति के साथ किया. बड़ी संख्या में विभिन्न तालाबों में मोहल्लों से बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने तालाबों के अस्थाई विसर्जन कुण्ड में श्रीगणेश की छोटी मूर्तियों का विसर्जन कर गणपति बप्पा को नम आंखों से विदाई दी. विभिन्न तालाबों में पहुंचकर बड़ी संख्या में श्रीगणेश भक्तों ने श्रद्धापूर्ण विसर्जन अस्थाई विसर्जन कुण्ड में किया और बड़ी संख्या में खारून नदी और शहर के तालाबों का पर्यावरण सुरक्षित रखने के जनहितैषी अभियान में स्वस्फूर्त सम्मिलित हुए.