जयपुर. राजस्थान के तीन शहरों में 5 जी इंटरनेट सुविधा का लाभ अब लोगों को मिलेगा। दूरसंचार विभाग के अधिकारियों ने जिओ के 5जी तकनीक से लैस बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) पर टेस्टिंग की है। जिसके बाद रिलायंस जिओ जयपुर, जोधपुर और उदयपुर शहर में अब 5जी इंटरनेट सुविधा की कॉमर्शियल लॉन्चिंग कर रहा है।
सीएम गहलोत करेंगे लॉन्च
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को जयपुर के झालाना सांस्थानिक क्षेत्र स्थित भामाशाह टैक्नोहब के पास आयोजित कार्यक्रम में इसे लॉन्च करेंगे। टैक्नोहब को भी 5जी से लैस किया जा रहा है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि जिनके पास रिलायंस जिओ का 4जी कनेक्शन है और मोबाइल 5जी सपोर्ट कर रहा है तो उन उपभोक्ताओं को स्वत: ही 5जी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए सिम अपग्रेड कराने की जरूरत नहीं होगी।
एयरटेल भी जल्द देगा सुविधा
रिलायंस जिओ के बाद अब एयरटेल भी इसी माह 5जी इंटरनेट सेवा लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए टावर को अपग्रेड करने और नए बीटीएस लगाने का काम किया जा रहा है। 5 जी इंटरनेट सेवा मिलने से डिजिटल सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लोग ले पाएंगे।