चंकी बाजपेयी, इंदौर। हीरानगर थाना पुलिस ने मोबाइल टावरों से कीमती मशीनें चुराने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से करीब 9 लाख 30 हजार रुपये कीमत का चोरी किया गया सामान भी जब्त किया है। इस कार्रवाई से शहर में 5G नेटवर्क से जुड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम राहुल है, जो हीरानगर क्षेत्र में मोबाइल टावरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। आरोपी ने 5G नेटवर्क को संचालित करने में उपयोग होने वाली अत्यंत महत्वपूर्ण मशीनें, जिनमें बेसमेंट यूनिट जी-नोड बी (gNodeB) और RAN प्रोसेसर यूनिट शामिल हैं, को टावरों से चोरी किया था। ये मशीनें मोबाइल टावरों के संचालन और हाई-स्पीड 5G सिग्नल उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाती हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी अब तक चार से अधिक कीमती मशीनें चोरी कर चुका था। पुलिस ने इन सभी मशीनों को बरामद कर लिया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 5G सिग्नल उपलब्ध कराने वाली इन मशीनों में सोने सहित अन्य कीमती धातुएं मौजूद रहती हैं, जिनकी वजह से वह इन्हें चोरी कर बेचने का काम करता था। इसी लालच में वह लगातार मोबाइल टावरों को निशाना बना रहा था। हीरानगर पुलिस को मोबाइल नेटवर्क में आ रही तकनीकी दिक्कतों और टावरों से मशीनें गायब होने की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और तकनीकी सबूतों और मुखबिरों की सूचना के आधार पर राहुल को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की गई मशीनें और अन्य उपकरण बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत करीब 9.30 लाख रुपये आंकी गई है।
डीसीपी राजेश व्यास का कहना है कि इस गिरोह में अभी दो अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जो फिलहाल फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि आगे की पूछताछ में और भी चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि चोरी की गई मशीनों को कहां और किसे बेचा जाना था। पुलिस का कहना है कि 5G जैसी महत्वपूर्ण संचार व्यवस्था से जुड़ी चोरी को गंभीर अपराध मानते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


