रायपुर. अम्लेश्वर में एथेना वर्ल्ड स्कूल मेंकार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर न्यूज 24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ और लल्लूराम.कॉम के चेयरमैन नामित जैन शामिल हुए. इस समारोह में छोटे-बड़े सभी क्लास के बच्चों ने देशभक्ति गाने में डांस और स्वच्छ भारत नाटक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर समा बांधा.

प्रिंसपल संजय कुमार शर्मा ने बताया कि वात्सल्य थीम के साथ अपना 5वां भव्य वार्षिक समारोह मनाया जा रहा है. 2016 में स्थापित एथेना स्कूल ने विकास और उपलब्धियों के छह शानदार वर्षों की यात्रा की है. सत्र 2021-22 सुनहरा मौका था. जहां 12वीं कक्षा के हमारे पहले बैच ने आईआईटी, एनआईटी और मेडिकल में चयन दर्ज किया. हम समग्र विकास और सहभागी दृष्टिकोण में विश्वास करते हैं.

एथेना स्कूल के चेयरमैन विकास बजाज ने बताया की वात्सल्य 2022 का यह कार्यक्रम है. जिसमें बच्चों को आत्मीयता का भाव सिखाया गया है. वात्सल्य प्रेम जो आज संसार में सबसे बड़ी चीज है. जैसा कि हम देखते हैं की नकारात्मक शक्तियां तेजी से समाज को नुकसान पहुंचा रही हैं इस कार्यक्रम के जरिए बच्चो को वात्सल्य प्रेम का संदेश दिया गया है. जो बच्चों को प्रेम का महत्व सिखाता है. अपने माता-पिता का और समाज के प्रति प्रेम भाव का महत्व सिखाते हैं.

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के प्रति प्रतिभा को सामने लाना है. यहा से निकलकर देश का नाम रोशन करें और अपनी ख्याति फैलाएं इस एनुअल फंक्शन में यह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एक आत्मविश्वास पैदा करता है. डांस, नृत्य बच्चों को मानसिक और शारारिक रूप से तैयार करता है. जो आगे चलकर भविष्य में देश हित में और विश्व में काम कर सके.