रिपोर्टर अमित मिश्रा: रायपुर/ शहर के पॉश इलाके रोहिणी पुरम से बुधवार की शाम 6 साल की एक बच्ची लापता हो गई। इसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। लड़की की तलाश में शहर भर की पुलिस रोहिणीपुरम पहुंच गई और उसकी तलाश शुरू हो गई। 

इस बच्ची नाम पार्वती उर्फ राखी है जो 6 साल की है। यह सरस्वती शिशु मंदिर में केजी टू में पढ़ती है। रायपुर में वह शिक्षा विभाग में काम करने वाली रीता राय के साथ रहती थी। रीता उसे पढ़ाने के लिए बिहार से लेकर आई थी।

बुधवार शाम अचानक 5:30 बजे यह घर से कहीं चली गई इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला घर में जब रीता राय आई तो उसे ना पा कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की। करीब 6 घंटे तक खोजने के बाद आखिरकार बच्ची पड़ोस से मिली। जब बच्ची से पूछा गया कि वह पड़ोस कैसे पहुंची। तो उसका कहना था कि वह दीवार कूदकर आई है। बच्ची की बात पुलिस को हजम नहीं हो रही है। 
पुलिस के लिए राहत की बात यह है कि बच्ची सकुशल बरामद हो गई। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है की 6 घण्टे तक कहाँ रही। 

देखे वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=hlvOzcgjdKM[/embedyt]