जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में बुधवार तड़के 6.2 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन इसमें सुनामी की संभावना नहीं है। सिन्हुआ ने मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के हवाले से बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 4:25 बजे (19:25 जीएमटी मंगलवार) आया, जिसका केंद्र मालुकु बारात दया जिले से 86 किमी उत्तर पूर्व में और 131 किमी की गहराई में था।