असम. कोरोना काल के बीच असम से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है. असम के गुवाहाटी समेत उत्तर बंगाल में आज 28 अप्रैल की सुबह भूकंप का तेज झटके महसूस किए गए है. सुबह करीब 7 बजे आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 6.4 मापी गई है और भूकंप का केंद्र बिंदु असम का सोनितपुर बताया जा रहा है. झटका कई मिनट तक महसूस किया गया है. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हैं. वहीं, काफी देर तक अफरातफरी मची रही.

नेशनल सेंटर ऑफ़ सिस्मोलॉजी ने बताया कि असम में आज सुबह 17 किलोमीटर की गहराई पर 7 बजकर 51 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. गुवाहाटी में कई जगह बिजली गुल है. बताया जा रहा है कि भूकंप के लगातार दो झटके महसूस किए गए हैं. पहला झटका 7 बजकर 51 मिनट पर महसूस किया गया. इसके थोड़ी देर बाद दो और झटके महसूस किए गए. असम के कई घरों में दरारें आ गई हैं.

सीएम सोनोवाल ने कही यह बात

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भूकंप आने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मैं हर नागरिक के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं. साथ ही, सभी लोगों से सुरक्षित रहने की अपील करता हूं. राज्य के सभी जिलों से अपडेट्स लिए जा रहे हैं.

भूकंप के ये तेज झटके असम के साथ मेघालय और दक्षिणी बंगाल में भी महसूस किए गए. वहीं, कई जगह पेड़ भी धराशायी हो गए. इसके कारण काफी नुकसान होने की जानकारी भी मिल रही है. भूकंप के झटके के बाद अब असम से नुकसान की तस्वीरें सामने आने लगी है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने दो तस्वीरें शेयर की है. इसमें भूकंप के तेज झटकों से होने वाला नुकसान दिख रहा है. तस्वीरों में घर की दीवारें टूटकर जमीन पर गिरी नजर आ रही हैं.

सिलीगुड़ी समेत अन्य इलाकों में भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले

पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में बुधवार सुबह 7:55 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिस समय झटके महसूस किए गए उस समय ज्यादातर लोग अपने घरों में सोए हुए थे. उसके बाद चारों तरफ भूकंप-भूकंप का शोर मचाना शुरु हो गया. अफरा तफरी का माहौल कुछ समय के लिए देखा जा रहा था. जो जहां थे वही सुरक्षित स्थानों पर अपने आप को छुपाने की कोशिश करने लगे. करीब 20 सेकंड तक कंपन महसूस होने के बाद स्थिति सामान्य हुई.