सुरजपुर. टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन-11 में छत्तीसगढ़ के युवक जालिम साय को हॉट सीट में बैठने का मौका मिला. जालिम गुरुवार को दस हजार रुपए जीता था. शुक्रवार को वे इससे आगे खेलना शुरू किया. 11 सवालों का जवाब देकर कुल 6.40 लाख जीतने में कामयाब हुए.
जालिम सिंह सूरजपुर जिले के प्रतापपुर से लगे ग्राम पंचायत खोरमा का रहने वाला है. उनके पिता मोहन राम सिंह जल संसाधन विभाग में भृत्य के पद पर पदस्थ है. 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद एक कंपनी में एजेंट के रूप में कार्यरत है.
हॉट सीट पर पहले दिन फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट प्रक्रिया में चयन होने के बाद अमिताभ बच्चन ने कार के हाई बीम और लो बीम को लेकर सवाल किया. वह शुरु में घबराया लेकिन सही जवाब 10 हजार रुपए की राशि जीत ली. आगे खेलते हुए लगातार सवालों का सही जवाब देकर 6.40 हजार रुपए जीता. लेकिन 12 वें सवाल पर अटक गया.
इस सवाल का जवाब नहीं दे पाया
अमिताभ बच्चन ने जालिम साय 12 वां सवाल किया, जिसका जवाब उन्हें मालूम नहीं था. एक्सपर्ट से राय लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी होने से मना कर दिया. और वो सवाल था सबसे ज्यादा फिल्मी गाने लिखने का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड किस गीतकार नाम है? विकल्प था 1. गुलजार 2. जावेद अख्तर 3. समीर 4. अंजान. एक्सपर्ट के राय के बाद उन्होंने गेम बंद कर दिया. इस तरह वह 6.40 लाख रुपए जीतने में कामयाब हुए.
दिया ‘सौम्य नेकी’ का नाम
खेल के शुरुआत में अमिताभ ने नाम पूछा. तो जालिम साय बताया. ये नाम सुनकर नामकरण के बारे में जानकारी ली. तो उन्होंने बताया कि बुजुर्गों ने ये नाम रखा है. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने जालिम को देखकर कहा कि आपका नाम नेकी होना चाहिए. फिर एक्सपर्ट ने नया नाम सुझाया सौम्य. इसके बाद बच्चन ने ‘सौम्य नेकी” कहकर पुकारा. जिसके बाद पूरा सेट तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.
लव मैरिज की बात सुनकर जब बिग बी मुस्कुराए
बिग बी के साथ केबीसी के हॉट सीट पर जालिम साय ने अपने विवाह को लेकर रोचक प्रसंग सुनाया. उन्होंने बताया कि 35 साल की उम्र में शादी की और उसकी एक सुंदर बेटी है. साय की माता का नाम पान और पत्नी का नाम शशिकला है. स्टोरी सुनने के बाद अमिताभ मुस्कुराने लगे.