
रायपुर। पुलिस ने महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप के माध्यम से सट्टा खिलाते हुए 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. मुखबीर की सूचना पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की.
पुलिस के मुताबिक आरोपी कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत ओसीएम चौक स्थित पुरानी टंकी के नीचे सेटअप तैयार कर महादेव ऑनलाइन बुकिंग एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे. पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 3 लैपटाॅप, 15 मोबाइल फोन, 4 ATM कार्ड और सिम कार्ड जब्त किया गया है. जिसकी कीमत करीब 6,50,000 रुपये बताई जा रही है.

वेबसाइट और ग्रुप बनाकर चल रहा था खेल
पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम अशरफ खान, सुरेन्द्र सोनी, मान सिंग, रितिक मोटवानी, कुशाल दरड़ा और किरन काले बताया. सामानों की जांच करने पर पुलिस ने पाया कि आरोपी लैपटॉप और मोबाइल में महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप के जरिए सेटअप तैयार कर, वेबसाइट और व्हॉट्सएप ग्रुप बनाकर, लाइन लेकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे.

जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज
पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ कोतवाली थाने में जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ अलग से धारा 151 के तहत कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर पुलिस ऑनलाइन सट्टा, जुआ खिलाने/खेलने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें :
- Abu Qatal: भारत का दुश्मन नंबर-1 ‘अबू कताल’ पाकिस्तान में मारा गया, पाकिस्तान में देर रात की गई हत्या, जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हमला करवाया था; आतंकी हाफिज सईद का करीबी था
- पॉवर गॉशिप: एक और सौरभ ने उड़ाई नींद…सदन में विपक्ष दर्ज नहीं करवा सका जोरदार उपस्थिति…बीजेपी में क्या होगा अब राम ही जाने…नेता प्रतिपक्ष के चेंबर से अजय सिंह गायब
- CG News : कोतवाली थाना परिसर में भीषण आग, जब्त गाड़ियां जलकर खाक, देखें वीडियो…
- पानी टंकी में दो शव मिलने से फैली सनसनीः दोनों मृतक ऑयल मिल के थे कर्मचारी, हत्या या हादसा जांच जारी
- Rajasthan News: मजे के लिए किया था केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले की गाड़ी पर हमला, आरोपी गिरफ्तार