रायपुर। पुलिस ने महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप के माध्यम से सट्टा खिलाते हुए 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. मुखबीर की सूचना पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की.

पुलिस के मुताबिक आरोपी कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत ओसीएम चौक स्थित पुरानी टंकी के नीचे सेटअप तैयार कर महादेव ऑनलाइन बुकिंग एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे. पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से 3 लैपटाॅप, 15 मोबाइल फोन, 4 ATM कार्ड और सिम कार्ड जब्त किया गया है. जिसकी कीमत करीब 6,50,000 रुपये बताई जा रही है.

वेबसाइट और ग्रुप बनाकर चल रहा था खेल

पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम अशरफ खान, सुरेन्द्र सोनी, मान सिंग, रितिक मोटवानी, कुशाल दरड़ा और किरन काले बताया. सामानों की जांच करने पर पुलिस ने पाया कि आरोपी लैपटॉप और मोबाइल में महादेव ऑनलाइन बेटिंग एप के जरिए सेटअप तैयार कर, वेबसाइट और व्हॉट्सएप ग्रुप बनाकर, लाइन लेकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे.

जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज

पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ कोतवाली थाने में जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ अलग से धारा 151 के तहत कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में रायपुर पुलिस ऑनलाइन सट्टा, जुआ खिलाने/खेलने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें :