Lakhisarai Gang Rape: बिहार के लखीसराय जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सहरसा की एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य 3 आरोपी अभी भी फरार हैं।
यह घटना उस समय शुरू हुई जब युवती ट्रेन से अपने ननिहाल बेगूसराय जा रही थी और रास्ते में उसकी एक युवक से दोस्ती हो गई। इसी दोस्ती का फायदा उठाकर युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
6 आरोपी गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपियों में सन्नी कुमार, रमेश कुमार, शिबू कुमार, सूरज कुमार, धर्मेन्द्र कुमार और विकास कुमार शामिल हैं। सभी लखीसराय के अमहरा और कबैया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस फरार चल रहे तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पूछताछ में एक आरोपी सूबी कुमार ने बताया कि, मुझे दोस्त ने बुलाया था। हम पानी लेकर गए थे। हमको बोला कि थोड़ा पानी लेते आना। वहां पहुंचे तो तीन लोग खड़े थे। एक लड़की भी थी। हम पानी और बिस्कुट दे दिए और वहीं पर बैठे हुए थे। ये लोग क्या करने गया, नहीं पता। हम वहां से चले गए थे। हम गलत नहीं किए है। 9 बजे लड़की को लेकर पहुंचा था। लखीसराय के लड़के ने गलत किया है। हम आधा घंटा वहां रुके थे और चले गए।
ट्रेन में युवक के साथ हुई थी दोस्ती
पुलिस के अनुसार, युवती सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर से ट्रेन में सवार हुई थी। सफर के दौरान उसकी एक युवक से बातचीत हुई और दोनों में दोस्ती हो गई। युवक ने उसे भरोसे में लेकर लखीसराय स्टेशन पर उतार लिया। इसके बाद वह युवती को ऑटो में बैठाकर शहर में घुमाता रहा और अपने दोस्तों को भी बुला लिया। फिर सुनसान जगह पर ले जाकर युवक और उसके पांच अन्य साथियों ने बारी-बारी से युवती के साथ गैंगरेप किया। घटना के बाद युवती किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर कबैया थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई।
जांच के लिए SIT का गठन
लखीसराय के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय कुमार ने बताया कि, शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर SIT का गठन किया है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में झाखड़ गांव, दालपट्टी और काली पहाड़ी के रहने वाले युवक शामिल हैं। हालांकि, मुख्य आरोपी, जिसने ट्रेन में युवती से दोस्ती की थी, वह अभी फरार है और उसकी तलाश में छापेमारी जारी है। युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसका बयान दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- पटना में मरीन ड्राइव के पास दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, घटना से पूरे इलाके में मचा हड़कंप
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें