इमरान खान,खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में पुलिस ने एक बड़े मोबाइल चोर गिरोह को पकड़ा है. इन चोरों ने खंडवा के बॉम्बे बाज़ार स्थित टोयोटा मोबाइल शॉप पर 17 फरवरी की रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. शातिर चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे करीब 9 लाख रुपए से अधिक के ब्रांडेड कंपनी के महंगे मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया था. पुलिस ने 56 मोबाइल फोन के साथ कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

‘जय श्री राम’ लिखने पर मुस्लिम युवक की पिटाई: BJP MLA शर्मा ने कहा- ये हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी, डीएसपी को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी

पुलिस ने कोतवाली थाना के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. जिसके बाद संदेहियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद पुलिस ने 3 लोगों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की, तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया. शातिर बदमाशों ने चोरी के मोबाइल को छुपाने के जमीन अंदर गाड़ दिए थे और एक एक कर मोबाइल निकालकर बेचते थे.

दिल दहला देने वाली घटना: हादसे के बाद रात भर शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन, मांस और हड्डियां चूरे में हुई तब्दील, फावड़े से उठाई गई लाश

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा ने बताया कि पुलिस ने इस पूरे मामले में तीन चोर के साथ एक मोबाइल बेचने वाले और दो लोग जिन्होंने इन मोबाइलों को खरीदा था, सभी को गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने 6 लोगों को आरोपी बनाया है. जिनके पास से 56 मोबाइल फोन जब्त किए गए है. जिनकी कीमत करीब 9 लाख रुपए है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus