Araria ASI Death Case: बिहार के अररिया में ASI राजीव रंजन मौत मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अररिया पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एएसआई की मौत मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में ललित कुमार यादव, प्रभु कुमार यादव, प्रमोद कुमार यादव, शंभू यादव, कुंदन यादव और ललन कुमार यादव शामिल हैं.

पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप

गौरतलब है कि आज गुरुवार की सुबह यह खबर सामने आई थी कि, अररिया ASI राजीव रंजन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया था. एएसआई राजीव कुमार रंजन की अगुवाई में पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ लिया था, जिसे वह अपने साथ थाने ला रहे थे. इस दौरान अपराधी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर धावा बोल दिया. आरोप है कि ग्रामीणों ने ASI को पीट-पीटकर मार डाला. ASI की हत्या के बाद ग्रामीण अपराधी को छुड़ाने में सफल रहे.

बेहोश होकर गिर गए थे ASI

मामले पर अररिया के पुलिस अधीक्षक (SP) अंजनी कुमार का भी बयान सामने आया है. उन्होंने आज गुरुवार को बताया कि, एएसआई राजीव रंजन फूलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में देर रात एक पुलिस दल अपराधी अनमोल यादव को पकड़ने गई थी. पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधी अनमोल यादव को छुड़ाने के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की की. इस घटना में एएसआई राजीव रंजन गिरकर बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- रोहतास में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, आपसी विवाद को लेकर हुए बहस में चाकू से वार कर हत्या