रायपुर. करोड़ो रुपये शासकीय रकम का गबन करने वाला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे वैगन रिपेयर शॉप रायपुर के कार्यालय अधीक्षक रोहित पालीवाल सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी रोहित पालीवाल ने रेल प्रशासन का करीबन 1.80 करोड़ शासकीय रुपये का गबन किया है.

दरअसल, प्रार्थी रामसजीवन सरोज ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वैगन रिपेयर शॉप, डब्लू.आर.एस रायपुर में मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक के पद पर कार्यरत है. वैगन रिपेयर शॉप के मुख्य कर्मशाला प्रबंधक (कार्यालय प्रमुख) के एस.बी.आई बैंक खाता ब्रांच डब्ल्यू. आर. एस., जो कि कार्यालयीन आकस्मिकता निधिः (कैश इम्प्रेस्ट) के प्रबंधन में काम आता है, से रोहित पालीवाल, कार्यालय अधीक्षक के द्वारा वित्तीय अनियमिततायें करने का मामला सामने आया है और प्रशासन को यह ज्ञात हुआ है कि कार्यालय प्रमुख के बिना जानकारी के रोहित पालीवाल ने सरकारी खजाने में से समय-समय पर विभिन्न लोगों के खाते में शासकीय राशि स्थानांतरित (गबन) की है. इसके साथ ही रेल प्रशासन से पिछले दो वर्षों में करीब लगभग 1.80 करोड़ रूपये का गबन किया है.

मुख्य आरोपी रोहित पालीवाल

ये भी तथ्य सामने आया है कि सरकारी खर्चों के लिए आहरण करने के बाद पालीवाल ने समय-समय पर विभिन्न व्यक्तियों के खातों में और खुद अपने खाते में भी शासकीय राशि ट्रांसफर की और रेल प्रशासन के साथ करीबन 1.80 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है. विभाग के उक्त संबंधित खाते की जांच की गई तो पता चला कि खाते में मात्र चार हजार रुपये ही बचे हैं. इस तरह वेगन रिपेयर शॉप कर्मशाला अधीक्षक रोहित पालीवाल ने शासकीय रकम करीबन 1.80 करोड़ रुपये को गबन कर राशि को अपने निजी उपयोग में लिया. जिस पर आरोपी के खिलाफ खमतराई में अपराध दर्ज किया गया.

घटना को रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला राजीव शर्मा और थाना प्रभारी खमतराई को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी रोहित पालीवाल को गिरफ्तार किया गया.

आरोपी रोहित पालीवाल से गबन किये गये रकम के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह IPL क्रिकेट मैच में ऑन लाईन सट्टा खेलने का आदि हो गया था, जिस पर वह आई.पी.एल. क्रिकेट मैचों में लगातार सट्टा लगाता रहा और सट्टा में रकम हारने और कर्ज होने के कारण वह शासकीय रकम को गबन किया है. आरोपी रोहित पालीवाल द्वारा IPL क्रिकेट मैच में सट्टा संचालित करने वाले कुछ सटोरियों के बैंक खातों में ऑनलाइन रकम स्थानांतरित किया गया था. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा जिन सटोरियों के खातों में रोहित पालीवाल द्वारा रकम स्थानांतरित किया गया था उन सटोरियों के संबंध में जानकारी लेकर संलिप्तता पाये जाने पर 5 सटोरियों को भी गिरफ्तार करने के साथ ही आरोपी मो. अयुब खान से प्रकरण से संबंधित नकदी 2 लाख रुपये भी जब्त किया गया है.

इसके साथ ही आरोपी ने कुछ रकम खुद के बैंक खाते में ट्रांसफर कर अपने शौक पूरे करने के लिए निजी उपयोग में खर्च किया है. साथ ही कुछ पैसे अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया है. जिस संबंध में पुलिस जांच कर रही है.