Murder: महिला रेसलर ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. हत्या के बाद पत्नी ने खुद के किडनैपिंग की झूठी कहानी भी गढ़ी. पुलिस (Police) ने झारखंड (Jharkhand) के खूंटी (Khunti) में हुए एक सनसनीखेज मर्डर (Murder) केस का खुलासा किया है. साथ ही इस वारदात में शामिल पत्नी, उसके प्रेमी समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई हॉकी स्टिक, मोबाइल, जैकेट, टूटी हुई घड़ी और डिस्पोजेबल ग्लास भी बरामद कर लिए गए.

अवैध दरगाह पर मचा बवाल! कब्जा तोड़कर हनुमान मंदिर बनाने की मांग, शहर में तनाव, VIDEO

झारखंड के खूंटी में हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मृतक संदीप टोप्पों की उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में शामिल पत्नी खुशबू कुमारी, उसकी सहेली प्रिया कुमारी, प्रेमी प्रदीप कुजूर, पवन लकड़ा, रोनित कुजूर और सुमन सागर को गिरफ्तार कर लिया.

INDIA Ai: भारत के देसी DeepSeek की ओर बढ़ते कदम, ये है 5 अहम बातें जो आपको जानना चाहिए…

मिली जानकारी के अनुसर जिले के लोधमा सड़क पर मालगो के पास 17 फरवरी ,2025 को एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान रांची के रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंडिल गाँव के रहने वाले संदीप टोप्पो के रूप में की गई थी. मृतक संदीप टोप्पो की कर्रा थाना क्षेत्र के रांची रोड स्थित छाता नदी के पास हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने उन्हें उसे हॉकी स्टिक और धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस के अनुसार हत्या के वक्त संदीप की पत्नी खुशबू कुमारी भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपहरण की झूठी कहानी बना दी.

‘मेरे दोस्त PM मोदी को 21 मिलियन डॉलर….’, USAID फंडिंग पर डोनाल्ड ट्रंप का यू-टर्न, कहा- ये भारत के लिए नहीं बांग्लादेश…

गौरतलब है कि मृतक संदीप टोप्पो की पत्नी खुशबू कुमारी एक राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती खिलाड़ी (National level wrestling player) थी. वह डुमरी के एक स्कूल में नौकरी करती थी. वहीं, उसकी मुलाकात स्कूल के अकाउंटेंट प्रदीप कुजूर से हुई और दोनों में प्रेम संबंध बन गए. 

शादी की खुशियां मातम में बदली, बेटी की शादी की रस्में पूरी करते ही अचानक दिल का दौरा पड़ने से पिता की मौत

प्रेमी प्रदीप का महिला के घर आना-जाना भी शुरू हो गया था. खुशबू के पति संदीप को यह बिल्कुल पसंद नहीं था और उसने खुशबू को कई बार नौकरी छोड़ने के लिए भी कहा, लेकिन खुशबू और प्रदीप के सिर पर प्यार का भूत इस कदर सवार था कि दोनों ने संदीप को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.

ऐतिहासिक क्षण: काश पटेल ने FBI डायरेक्टर के रूप में ली शपथ, कहा- पहली पीढ़ी के भारतीय अमेरिकी सपने को जी रहे

घटना के वक्त 17 फरवरी को संदीप और खुशबू अपनी कार से बसिया से रांची जा रहे थे. खुशबू अपनी हर लोकेशन अपनी सहेली प्रिया कुमारी को बता रही थी और प्रिया वह जानकारी प्रदीप कुजूर को दे रही थी. जैसे ही संदीप की कार कर्रा थाना क्षेत्र के छाता नदी के पास पहुंची, वहां पहले से घात लगाए प्रदीप कुजूर और उसके साथी मौजूद थे.

होली से पहले किसानों को सौगात, बिहार के भागलपुर से PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 19वीं किस्त जारी करेंगे PM मोदी

इस दौरान आरोपियों ने पहले संदीप की कार को रुकवाया, फिर उसे जबरन शराब पिलाई. जब संदीप नशे में हो गया, तो उस पर हॉकी स्टिक से हमला किया और फिर चाकू से उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद आरोपी खुशबू को रांची के ओरमांझी के पास छोड़कर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो कई अहम सुराग मिले. जब खुशबू के बयान में विरोधाभास दिखा, तो पुलिस को उस पर शक हुआ. जांच आगे बढ़ी तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m